Multibagger Stock शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स स्टॉक ने भर दी झोली 10 हजार रूपये के निवेश पर को बना दिया करोड़पति

Multibagger Stock शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स स्टॉक ने भर दी झोली 10 हजार रूपये के निवेश पर को बना दिया करोड़पति आपको इस कंपनी के स्टॉक की जानकारी के लिए बता देते है की स्मॉलकैप कंपनी शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स के स्टॉक ने तो अब आसमान को छू लिया है, जी हां इस स्टॉक ने पिछले 10 साल में लगभग से 17600 फ़ीसदी की तेजी को दर्ज किया गया है। जी हां और आपको ये भी बता देते है की शेयर बाजार में निवेश करना किसी जोखिम से कम नहीं है। लेकिन बहुत से लोग अपनी किस्मत को आजमाने के लिए इस बाजार में निवेश करते है। और कई बार तो ऐसा भी हो जाता है की यह मार्केट के निवेशक चंद मिंटो में करोड़पति भी बना देते है। यदि आज से 10 साल पहले भी किसी इन्वेस्टर ने शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स स्टॉक में 10000 रूपये निवेश किया होता तो अब उसको आज रिटर्न के तौर पर लगभग से 17 लाख रूपये रिटर्न मिलते है।

पिछले 3 साल का रिटर्न
आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की पिछले इन 3 साल के रिटर्न के आंकड़े की बात की जाये तो इसमें शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स कंपनी ने यहां पर अपने इन्वेस्टरों को 2150 फ़ीसदी का रिटर्न भी कर दिया है। और शुक्रवार को बंद हुए इस कारोबारी सत्र के बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स का स्टॉक 556.15 रूपये पर ट्रेड कर रहा था।
शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स कंपनी का बिजनेस
आपको अब इस कंपनी के बिजनेस के बारे में बता देते है, की इस कंपनी के बिजनेस की बात की जाये तो इसमें कंपनी रेजिस्टेंस वेल्डिंग और सोल्डर रिफ्लो, डिफ्यूजन बॉन्डिंग,इलेक्ट्रॉन बीम वेल्डिंग बहुत से कामों में स्पेशलिस्ट है। और यह एक स्मॉलकैप कंपनी है। जो की मार्केट कैप 3204 करोड़ रुपये है।
कंपनी का होल्डिंग पैटर्न
आपको इस कंपनी के होल्डिंग पैटर्न के बारे में बता देते है की इस कंपनी का यह एक बहुत बड़ा हिस्सा 60.61 फीसदी उनके प्रमोटर्स के पास मौजूद है। और वहीं इसके पब्लिक शेयर होल्डर्स के पास में 39.39 फीसदी हिस्सेदारी मौजूद है।

रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक की सलाह
आपको एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार यह बता देते है की जीसीएल ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट वैभव कौशिक के मुताबित शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स स्टॉक पर 597 रुपये का टारगेट का प्राइस निर्धारित किया है। और उनके ही मुताबित इस स्टॉक में हर गिरावट होने पर खरीदारी करने का बहुत ही शानदार मौका है,और स्टॉक के टेक्निकल की बात की जाये तो एक्सपर्ट के मुताबित स्टॉक को 510 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है और स्टॉक में अभी भी काफी ज्यादा मजबूती दिख रहा है।
यह भी पढ़े;-
AAJ KA RASHIFAL:-मिथुन जीवनसाथी को स्वास्थ्य विकार हो सकता है वाहन के रखरखाव में खर्च अधिक होगा
Multibagger Stock शिवालिक बायमेटल कंट्रोल्स स्टॉक ने भर दी झोली 10 हजार रूपये के निवेश पर को बना दिया करोड़पति