MP Railway एमपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 3 घंटे का सफर होगा तब डेढ़ घंटे में

MP Railway:- एमपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 3 घंटे का सफर होगा तब डेढ़ घंटे में आपको बता दे की एमपी में साल 2024 तक एक नई रेल लाइन शुरू होने जा रही है। इस रेल लाइन का कार्य चालू हो चूका है। इसके शुरू होने से मध्यप्रदेश से राजस्थान सफर करने वाले लोगों का समय तो बचेगा ही, किराया भी कम लगेगा। भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन प्रदेश की राजधानी भोपाल, राजगढ़ में श्यामपुर, दोराहा, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, मुबारकगंज, निशातपुरा से होते हुए गुजरेगी।
आज के समय में यदि ब्यावरा से लोगों को भोपाल जाना है तो लोग बस से जाते है। जिसमें दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है। बस से करीब 3 से साढ़े तीन घंटे का समय लग जाता है। नई रेल लाइन शुरू होने के बाद यह समय घट कर 1.5 घंटे हो जाएगा। साथ ही यह रेल लाइन राजगढ़ से खिलचीपुर होते हुए भोजपुर, घाटोली, इकलेरा, जूना खेड़ा, झालरापाटन से रामगंजमंडी जाएगी और यही वजह है कि इस रेल लाइन से राजस्थान के लोगों को काफी लाभ होगा।
नई रेल का किराया भी काफी कम होगा इसका किराया महज 70 से 80 रुपये हो सकता है। मध्य प्रदेश से राजस्थान जाने में कम समय लगेगा साथ ही रोजाना आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो जाएगी। यात्रा आरामदायक हो सकेगी और किराया कम लगेगा। लोकल उत्पादों को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकारी कार्यों से भोपाल जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत। राजगढ़ का भोपाल से सीधे कनेक्शन हो जाएगा और सुविधाएं बढ़ेंगी।
यह भी पढ़े :-
SARKARI YOJANA जनता को मिलने वाला है अब बड़ा तोहफा, सरकार ने किया ऐलान जाने पूरी डिटेल्स
MP Railway एमपी के इन जिलों में बिछाई जाएगी नई रेलवे लाइन, 3 घंटे का सफर होगा तब डेढ़ घंटे में