जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
MP CPCT EXAM: सीपीसीटी परीक्षा 11 और 12 जनवरी को होगी आयोजित, यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश में सीपीसीटी की परीक्षा 11 और 12 जनवरी को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर 2024 को होने वाली थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे रद्द कर दिया गया था।
इस परीक्षा में केवल वही परीक्षार्थी शामिल हो सकते है जिन्होंने दिनांक 29, 30 नवंबर और 1 दिसंबर की परीक्षा के लिए पूर्व में आवेदन किया था। परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र सीपीसीटी पोर्टल www.cpct.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
क्या है CPCT ?
सीपीसीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा प्रक्रिया है। इसका उद्देश्य विभिन्न सरकारी नौकरियों में नियमित रोजगार के लिए जरूरी स्किल सेट्स को मापना है। सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को CPCT एसेसमेंट देकर अपना स्कोरकार्ड प्राप्त करना होता है।