जबलपुरमध्य प्रदेश

एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, 55.28% परीक्षार्थी उत्‍तीर्ण

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस वर्ष कुल 3622 परीक्षा केन्द्र पर 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थी। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 727044 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 115567 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा में 137 नकल प्रकरण बने, जो विगत वर्षों में न्यूनतम है।इनमें से 7,26,039 नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। इनमें 279257 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 121507 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में, 602 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार कुल 401366 परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं जिनका परीक्षाफल 55.28% रहा है। 112872 नियमित परीक्षार्थियों ने पूरक की पात्रता प्राप्त की है। मण्डल की वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट में सम्मिलित नेत्रहीन एवं मूक बधिर छात्रों के परीक्षाफल भी मण्डल द्वारा घोषित किए गये। इस श्रेणी में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 4836% तथा छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 48.30% रहा है। इस प्रकार इस श्रेणी के 48.34% परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गये है। हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट वर्ष 2023 की पूरक परीक्षा दिनांक 17.07:2023 को आयोजित की जाएगी।

 

बोनस अंक भी

12वीं के विद्यार्थियों को इस बार रिजल्ट में बोनस अंक भी मिले हैं, दरअसल कुछ पेपर में गलत प्रश्न आने की वजह से यह अंक दिए गए हैं। संस्कृत में चार, हिंदी में एक, फिजिक्स में चार और गणित में चार अंक दिए गए।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button