इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
MP में 26 SAS अफसरों के तबादले:इंदौर नगर निगम अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव को उज्जैन संभाग में उपायुक्त बनाया
राज्य शासन ने मंगलवार देर शाम राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 26 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। इंदौर नगर निगम में अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव को उज्जैन संभाग में उपायुक्त राजस्व पदस्थ किया गया है। इसी तरह शिवपुरी में संयुक्त कलेक्टर के आर चौकीकर को भोपाल में संपदा संचालनालय में आंवटन अधिकारी बनाया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी तबादला सूची –