MP में 2 मालगाड़ियों की भीषण टक्कर, इंजन में लगी आग; ड्राइवर घायल, 2 कर्मचारी फंसे

मध्य प्रदेश में दो मालगाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई है। बताया जा रहा है कि शहडोल जिले में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक यह टक्कर हुई है। इसके बाद दोनों ही ट्रेनों के इंजन में आग लग गई है। दोनों मालगाड़ी ट्रेनों के ड्राइवर जख्मी हो गए हैं और आशंका जताई जा रही है कि रेलवे के दो वर्कर फंसे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि दो मालगाड़ियों में हुई इस भिड़ंत के बाद से बिलासपुर-कटनी रूट पर रेल सेवा भी प्रभावित हो गई है।
ALSO REED-Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से 14 साल से जुड़े Shailesh Lodha छोड़ सकते हैं शो, शूटिंग बंद की
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर दो मालगाड़ियों के बीच यह जोरदार टक्कर हुई है। इस हादसे में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पलट गए हैं। जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें नजर आ रहा है कि इंजन में आग लगी हुई है और मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर गिरे हुए हैं।