MP में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बदली रहेगी तस्वीर:स्कूली बच्चे नहीं होंगे शामिल, कलेक्टर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के घर पहुंचकर करेंगे सम्मान

MP में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह की तस्वीर अबकी बार भी बदली हुई नजर आएगी। स्कूली बच्चे समारोह में शामिल नहीं होंगे, जबकि स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवार और प्रदेश के लोकतंत्र सैनानियों का सम्मान कलेक्टर उनके घरों में पहुंचकर करेंगे। समारोह में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी कमिश्नर-कलेक्टरों को निर्देश जारी किए हैं। इसी हिसाब से भोपाल समेत प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां की जा रही है।
CM मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण
CM शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे से पहले शौर्य स्मारक पर पहुंचेंगे और पुष्प अर्पित करेंगे। वहीं 9 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगे व प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। पुलिस, एसएएफ, सीआईएसएफ, जेल गार्ड, होमगार्ड की संयुक्त परेड होगी, जो मुख्यमंत्री को सलामी देंगे।
जिलों में यह रहेगी व्यवस्था
- जिला स्तर पर मुख्य समारोह में विधानसभा अध्यक्ष/मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। जिनकी जिलेवार लिस्ट जारी की जाएगी। यहां परेड होगी और मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
- जिला पंचायत व जनपदों में अध्यक्ष या प्रशासनिक समिति के प्रधान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। दोनों के उपलब्ध न होने की स्थिति में कार्यालय प्रमुख ध्वजारोहण करेंगे।
- नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों में यदि महापौर/अध्यक्ष कार्यरत है तो वे ध्वजारोहण करेंगे। उनके न होने पर निगम कमिश्नर, सीएमओ ध्वजारोहण करेंगे।
- शासकीय कार्यालयों में कार्यालय प्रमुख राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ये उपाय जरूरी
- कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य हो। सभी लोग मास्क लगाकर रखें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन भी किया जाए।
- प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्थाएं जरूर हो।