विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है। बैठक में लंबी चर्चा के बाद WHO ने यह फैसला लिया। मंकीपॉक्स अब तक 80 देशों में फैल चुका है। भारत में अब तक इस वायरस के 3 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही प्रदेश में भी मंकीपॉक्स का खतरा बढ़ने लगा है। कोरोना की तरह मंकीपॉक्स भी नाक, आंख और मुंह के जरिए शरीर में प्रवेश करता है।
देश भर में कोरोना के प्रतिबंध खत्म होने के चलते बस, ट्रेन से आवाजाही जारी है। ऐसे में मप्र में भी मंकीपॉक्स के फैलने का खतरा बढ़ रहा है। हालांकि, अब तक मप्र में मरीज नहीं मिला है, फिर भी टेंशन बढ़ गई है।