मध्यप्रदेश में नदी-नाले उफनाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखते हुए रविवार शाम साढ़े 5 बजे तक पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ इलाकों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने लगेगा। इसके कारण 14 और 15 अगस्त को प्रदेश भर में जोरदार बारिश का पूर्वानुमान है। भोपाल-इंदौर समेत 24 जिलों में भारी से भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। बता दें, पूर्वी मध्यप्रदेश में इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, धार, रतलाम, सीहोर और झाबुआ जिले आते हैं।
24 घंटे में बारिश
बीते चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सागर और सिवनी में 2-2 इंच हुई। मंडला और सीधी में डेढ़-डेढ़ इंच, मलजखंड और दमोह में एक-एक इंच, भोपाल, उमरिया, गुना, पचमढ़ी और रीवा में आधा-आधा इंच पानी गिरा। उज्जैन, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रतलाम, रायसेन, खजुराहो, छिंदवाड़ा, नौगांव, दतिया, ग्वालियर, बैतूल, धार और इंदौर में हल्की बारिश हुई।
भारी बारिश का अलर्ट
भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर, इंदौर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, झाबुआ, देवास, अगर मालवा, शाजापुर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला और सीधी में भारी से भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। इसके अलावा कटनी, जबलपुर, सागर, मंदसौर, नीमच, बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम हल्की से तेज बारिश हो सकती है।