जबलपुरमध्य प्रदेश
MP पुलिस शारीरिक परीक्षा आज से : जबलपुर सहित 6 सेंटर में 5 जून तक होगी परीक्षा

एमपी आरक्षक (जीडी) और आरक्षक (रेडियो) के 6 हजार पदों के लिए शारीरिक परीक्षा आज से 5 जून के बीच होगी। प्रदेश में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन व सागर के सेंटर्स पर सुबह से शारीरिक परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों को 800 मीटर की दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक में अपना दम दिखाना है।
शारीरिक परीक्षा तेज गर्मी को देखते हुए सुबह 6.30 बजे से आरंभ है। ऑनलाइन परीक्षा में सफल आवेदकों को पीईबी की वेबसाइट से अपना सूचना पत्र डाउनलोड कर लाना होगा। आवेदकों को शारीरिक दक्षता के लिए जो तारीख और स्थान सूचित किया जा रहा है, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
प्रदेश के 6 शारीरिक परीक्षा केंद्रों में आज से शारीरिक परीक्षा
- जबलपुर– परेड ग्राउंड छठवीं वाहिनी विसबल रांझी
- भोपाल-मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउंड
- इंदौर-पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय पीटीसी मूसाखेड़ी
- ग्वालियर-परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी विसबल कंपू ग्वालियर
- उज्जैन-महानंदा एरिना ग्राउंड देवास रोड उज्जैन
- सागर-शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज