MP के ग्वालियर में बेखौफ हुए अपराधी, सरेआम हो रही हत्या और डकैती जैसी घटनाएं…..
ग्वालियरl मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर इन दिनों अपराध की घटनाओं से हिल गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते दिख रहे हैं। शहर में मर्डर, लूटपाट के प्रयास, फिरौती, डकैती, अपहरण और साइबर हमले जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। इसके कारण आम जनता दहशत में जीने को मजबूर है।विपक्षी दल आरोप लगा रहे हैं कि सरकार की शह पर अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं शासन दूसरी ओर सख्ती से काम कार्रवाई करने की बात कह रहा है। और छोटे-छोटे अपराधों को भी गंभीरता से लेने की बात कही जा रही है।
खुलेआम में हत्या हुई आमबात
ग्वालियर में बढ़ते अपराध का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आए दिन अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चाहे गैंगवार हो, धमकी देना हो या खुलेआम हत्या करना हो, अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं दिखाई देता।ग्वालियर में हाल ही में हुई घटनाएं
हाल ही में हुई कुछ घटनाएं इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं। हजीरा थाना क्षेत्र में आधी रात को गैंगवार की घटना हुई, जिसमें बदला लेने के लिए एक गुट ने दूसरे गुट पर गोलियां चला दीं। मुरार थाना क्षेत्र में एक जिला बदर बदमाश ने कई दिनों तक अपने पड़ोसी को धमकाया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। डबरा सिटी थाना क्षेत्र में पंजाब से आए शूटरों ने पैरोल पर बाहर आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
इन घटनाओं के अलावा हजीरा थाना क्षेत्र में ही एक दुकानदार ने जब कुछ बदमाशों को अपनी दुकान के बाहर शराब पीने से रोका तो उन्होंने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अंतरी थाना क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक जूलरी वाले से 5 लाख रुपए से ज्यादा की लूटपाट की। बेहट थाना क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे एक वन आरक्षक पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी अमेठी की ग्वालियर शाखा में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई।
अपराधियों ने हौसले बुलंद
ये तो महज कुछ उदाहरण हैं, जिले में ऐसे अपराधों की एक लंबी फेहरिस्त है। अपराधियों पर ठोस कार्रवाई को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। यही वजह है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
विपक्ष के नेता ने उठाए सवाल
शहर में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर निशाना साधा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार की सरपरस्ती में अपराधी बेखौफ हैं। आए दिन घटनाएं हो रही हैं। जिन पर सरकार और पुलिस दोनों ही कुंभ करनी नींद सो रहे हैं।