फरार हुई चार बच्चों की मां, पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा पति, जानें पूरी कहानी
बांका: बिहार के बांका जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। ये प्रेम प्रसंग किसी और के बीच नहीं बल्कि देवर और भाभी के बीच पनप गई। इस कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब चार बच्चों की मां यानी भाभी ने अपने पति से स्मार्ट फोन की मांग की। पति ने जैसे-तैसे पैसे का जुगाड़ कर पत्नी के लिए टच स्क्रीन मोबाइल खरीदकर लाया। उसके बाद पत्नी अपने चार बच्चों को छोड़कर देवर के साथ फरार हो गई। मामला अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां चार बच्चों की मां अपने बच्चों को छोड़कर फरार हो गई है।
पुलिस में मामला दर्ज
मामले में पति दीपक मंडल ने थाने में आवेदन देकर पत्नी को वापस बुलाने की मांग की गई है। पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पति दीपक मंडल ने बताया कि वह दिल्ली में रहता है। वहां राजमिस्त्री के साथ लेबर का काम करता है। जिससे परिवार का भरण-पोषण करता है। जिससे परिवार चलता था। उसने बताया कि हम गुरुवार को घर आये उसके बाद उसी दिन शाम को मेरी पत्नी मेरे भाई के साथ एक छोटे बेटे को लेकर फरार हो गई।
पापा मम्मी फरार हो गई’
पति ने बताया कि मैं किसी काम से बाजार गया था। उसके बाद अपनी पत्नी को आस-पड़ोस में ढूंढा लेकिन जब नहीं मिली। उसके बाद मैंने लोगों से पूछताछ की, किसी ने उसकी जानकारी नहीं दी। इस दौरान मेरे बड़े बेटे ने बताया कि मम्मी यह बोलकर गई है की हम नानी घर जा रहे है। चाचा के साथ तुम लोग अच्छा से रहना। उसके बाद बैग लेकर चली गई। हम तीनों भाइयों ने भी जब जाने की बात कही तो मां ने कहा कि जल्द ही आ जाऊंगी। फिलहाल पापा आए हैं उनके साथ रहना।