‘सास Reels देखने में खत्म कर देती हैं डेटा, रात को मैं नहीं चला पाती मोबाइल…’, पुलिस ने ऐसे सुलझाई सास-बहू की लड़ाई
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक बहू अपनी सास से सिर्फ इस बात को लेकर इतना परेशान हो गई कि वो उसके मोबाइल का पूरा इंटरनेट डेटा खत्म कर देती हैं. यही नहीं, नौबत यहां तक आ गई कि बहू घर छोड़कर मायके जाने लगी. बात उनके पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी को पता चली तो वह दोनों सास-बहू से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे.
वहां पुलिसकर्मी ने उन्हें काफी देर तक समझाया और मामले को शांत करवाया. जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर में एक परिवार में सास बहू और बेटा रहते हैं. बेटा दिन में काम पर चला जाता है. पीछे सास बहू अकेले घर में रह जाती हैं. सूत्रों के अनुसार, बहू का आरोप है कि वह दिन भर घर के कार्यों में व्यस्त रहती है और उसकी सास दिन भर फोन चलाती रहती है. जिससे उसका एक दिन में मिलने वाला मोबाइल इंटरनेट डेटा रात होते-होते समाप्त हो जाता है.
बहू का कहना है कि जब फोन पर वह कुछ देखना चाहती है तो पता चलता है कि मोबाइल में तो डेटा ही नहीं है. उसने बताया कि इसी बात को लेकर उसकी सास के साथ कई बार बहस भी हुई. लेकिन सास ने फिर भी मोबाइल चलाना बंद नहीं किया. वह दिन भर रील्स देखती रहीं. फिर एक दिन परेशान होकर वह घर छोड़कर मायके जाने लगी. इस बात का पता जब उनके पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी को चला तो उन्होंने बहू, बेटा और सास तीनों को साथ बैठाया. उन्हें काफी देर तक समझाया. फिर तय हुआ कि सास दिन भर मोबाइल नहीं चलाएगी. वहीं, बहू भी उन्हें फोन इस्तेमाल करने देगी. इस तरह पुलिसवाले की मध्यस्थता से मामला घर में ही निपट गया.