पुत्र वियोग में मां ने की थी आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत। भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष की पत्नी ने पुत्र वियोग में जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या की थी। जांच मेंं यह बात सामने आई कि महिला ने यह आत्मघाती कदम पुत्र वियोग में उठाया है। जानकारी के मुताबिक अंधमुख बायपास में भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल पत्नी कविता पटेल के साथ रहते है। शनिवार शाम कविता पटेल ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिनकी अस्पताल में मौत हो गई थी। मई 2023 में शिव पटेल के पुत्र अतुल पटेल की नर्मदा नदी के दद्दाघाट पर नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई थी। हादसे मेंं अतुल के साथ उसका दोस्त अनुराग पटेल भी था जिसकी भी मौत हो गई थी। जवान बेटे की मौत के बाद से कविता पूरी तरह से टूट चुका थी। कविता की मानसिक स्थिती भी धीरे-धीरे खराब होने लगी थी। पुत्र वियोग में कविता परेशान थी। बेटे की मौत से डिप्रेशन में गई कविता ने जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली। चौकी प्रभारी विनोद पाठक का कहना है जांच में यह बात सामने आई है कि कविता पटेल ने पुत्र वियोग मेें आत्महत्या की है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।