पीएम मोदी ने आरएस मुख्यालय में हेडगेवार-गोलवलकर को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी रविवार को नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (क्रस्स्) मुख्यालय केशव कुंज पहुंचे। उन्होंने आरउसउस संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (गुरुजी) के स्मारक स्मृति मंदिर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे दीक्षाभूमि गए और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। दीक्षाभूमि क्रस्स् कार्यालय के नजदीक ही है। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने अनुयायियों के साथ 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था।
मोदी आखिरी बार 16 जुलाई 2013 को लोकसभा चुनाव 2014 की मीटिंग में भी शामिल होने क्रस्स् मुख्यालय आए थे। 2012 में संघ के सरसंघचालक केएस सुदर्शन के निधन पर भी वे यहां आए थे। यह पहला मौका है, जब कोई प्रधानमंत्री आरएसएस मुख्यालय के दौरे पर है। इसके पूर्वनागपुर एयरपोर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।
आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन
पीएम मोदी संघ के पुराने कार्यकताओं से मिले और अपने पुराने दिनों को याद किया। मोदी ने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है। आज नववर्ष पर यहां आना सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरएसएस के स्मृति मंदिर में संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। पीएम मोदी ने लिखा गुरु जी को शत-शत नमन। उनकी स्मृतियों को संजोते हुए स्मृति मंदिर में आकर अभिभूत हूं। भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और संगठन शक्ति के मूल्यों को समर्पित यह स्थली हमेशा राष्ट्र की सेवा करती रहेगी। हमेशा आगे बढऩे की प्रेरणा देती रहेगी। संघ के दो मजबूत स्तंभों की यह स्थली देश की सेवा में समर्पित लाखों स्वयंसेवकों के लिए ऊर्जा पुंज है। हमारे प्रयासों से मां भारती का गौरव हमेशा बढ़ता रहेगा।