जबलपुर,यश भारत- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर शहर के कई मार्ग में प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से कई मार्ग परिवर्तित हुए है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को सदर िस्थत गैरीसन ग्राउंड में आमसभा करेंगें। आमसभा में आने वाले और शहर के लोगों को ट्रैफिक के चलते परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसलिए पुलिस ने यातायात व्यवस्था की कार्ययोजना जारी की है।
काफिला गुजरेगा तो थम जाएंगे पहिए-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिले के डुमना एयरपोर्ट से रवाना होने और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने और कार्यक्रम स्थल से रवाना होने और डुमना एयरपोर्ट तक पहुंचने के दौरान उक्त मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश और आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। प्रधानमंत्री डुमना एयरपोर्ट पर विमान से उतरेंगें। इसके बाद वे काफिले के साथ सड़क मार्ग से सदर गैरिसन ग्राउंड तक पहुंचेंगें। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल पूरी तरह से (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) के घेरे में होगा। बिना अनुमति या पास किसी को भी मंच के आसपास तक नहीं जाने दिया जाएगा। इसके पूर्व बुधवार को कारकेड की रिहर्सल की गई। जिसमें एसपीजी समेत पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए।
200 से अधिक बसें अधिग्रहित-प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए शहर और आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लोग शहर आएंगें। इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा दो सौ से अधिक बसों का अधिग्रहण किया गया है। बसों के अधिग्रहण के चलते सागर, दमोह, अमरकंटक और मंडला आने-जाने वाले यात्रियाें को गुरुवार को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
यहां होगी बसो की पार्किंग -मैदान सदर, मंडला की ओर से आने वाली बसों को आरसीएम ग्राउंड, टीटीआर के सामने कब्रिस्तान, बालाघाट और नरसिंहपुर से आने वाली बसों को केन्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल, कटनी से आने वाली बसों को वेटरनरी, डिंडौरी से आने वाली बसों को सांस कॉलेज मैदान और जबलपुर की बसों को जेल मैदान, पुलिस परेड ग्राउंड, बर्न कम्पनी, छोटी लाइन फटाखा बाजार में पार्क किया जाएगा।
नर्मदा क्लब में वीवीआईपी वाहन-वीआईपी और वीवीआईपी वाहनों को नर्मदा क्लब और सामान्य चार पहिया वाहनों को गन चौक के दोनों ओर सेन्ट पीटर एंड पॉल चर्च में पार्क किया जा सकेगा।
यहां रहेगा डायवर्सन-मोदी के काफिला आने और जाने के दौरान सुअर कोल तिराहा, नेहरा कम्पनी, विवि तिराहा, मरियम चौक, कैरव्ज तिराहा, यादगार चौक, इलाहाबाद बैं चौराहा, टीआई क्रॉसिंग, एकता मार्केट बरेला, ऑफिसर्स मेस तिराहा, बिरमानी पेट्रोल पंप, एम्पायर टॉकिज तिराहा, जयसवाल पेट्रोल पप, सेन्ट थॉमस चौक, पहलवान बाबा तिराहा से सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।
यहां नहीं आ जा सकेंगें वाहन
– एम्पायर टाकिज तिराहा से गैरीसन ग्राउंड की ओर
– पेंटीनाका चौराहे से गैरीसन ग्राउंड की ओर
– यादगार चौराहे से गैरीसन ग्राउंड की ओर
– समन्वय चौक से गैरीसन ग्राउंड की ओर
यह मार्ग रहेंगें परिवर्तित-एकता मार्केट से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन मंगेली तिराहा तिलवारा होते हुए आ जा सकेंगें।
– सिविल लाइंस से मंडला की ओर जाने वाले हल्के वाहन इलाहाबाद बैंक चौराहा, सर्किट हाऊस क्रमांक दो, रेलवे ब्रिज क्रमांक दो और तीन, वीरमानी पेट्रोल पंप, गणेश चौक और पेन्टीनाका होते हुए जा सकेंगें।