देश
जीत के प्रति आश्वस्त मोदी सरकार, नए कार्यकाल की 100 दिनी कार्ययोजना पर किया मशवरा, मंत्रियों को डीपफेक से बचने की सलाह

नई दिल्ली, एजेंसी। पीएम मोदी आम चुनावों में अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं, यही कारण है कि उन्होंने सरकार के नए कार्यकाल के लिए 100 दिनी कार्ययोजना पर मंत्रिमंडल के साथ मशवरा किया। इससे साफ जाहिर है कि 2019 में चुनाव जीतने के साथ ही सरकार ने जैसे अनुच्छेद 370 को लेकर बड़ा कदम उठाया था, उसी तरह पीएम मोदी नए कार्यकाल में बड़े फैसले ले सकते हैं।
मंत्रियों को दी डीपफेक से बचने की सलाह
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने वर्तमान कार्यकाल की आखिरी कैबिनेट बैठक में आगामी 5 वर्षों की कार्ययोजना पर भी बात की साथ ही मंत्रियों को गैरजरूरी बयानों से बचने के साथ-साथ डीपफेक से बचने की भी सलाह दी है।
बता दें कि अब एक सप्ताह में आम चुनावों का ऐलान संभावित है, किसी भी दिन चुनाव आयोग प्रेस वार्ता कर चुनाव का ऐलान कर सकता है।