रिश्तो की लाश पर खड़ा आधुनिक प्रेम, शुक्र है मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया पत्नी के प्रेमी संग संग फरार होने पर कहा युवक ने

जबलपुर यश भारत। जब से इंदौर के राजा रघुवंशी की उसकी पत्नी सोनम मैं अपने साथियों के साथ मिलकर मेघालय में हनीमून के दौरान हत्या करवा दी। तभी से यह मामला देश में सुर्खियां बना हुआ है और इस मामले में नित नये खुलासे भी हो रहे है। ऐसी ही एक घटना अब उत्तर प्रदेश के बदायूं से सामने आई है जहां एक युवक अपनी नई-नई शादी होने के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ हनीमून मनाने के लिए नैनीताल जाने की तैयारी कर रहा था तभी पहली विदा में मायके गई उसकी पत्नी प्रेमी संग फरार हो गई। पत्नी के धोखा देने के बाद अक्सर पति के दुखी होने की खबरें सामने आती है लेकिन यह मामला बिल्कुल उल्टा है। पत्नी के प्रेमी संग फरार होने के बाद युवक ना केवल राहत महसूस कर रहा है बल्कि पूरा घटनाक्रम सामने आने के बाद भगवान का शुक्र भी अदा कर रहा है कि अच्छा हुआ मैं राजा रघुवंशी बनने से बच गया। बदायूं का यह मामला भी अखबारों और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है। युवक ने बताया कि उसका विवाह 17 मई को हुआ था। उसकी पत्नी 13 दिन ससुराल में रुकी और उसके बाद पहली विदा में अपने मायके चली गई। 10 जून को युवक को सूचना आएगी कि उसकी पत्नी प्रेमी के साथ चली गई है। 11 जून को लड़की के पिता ने बिसौली थाने में गुमसुदी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार 16 जून को नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ मिली एनसीसी कोतवाली थाने लाया गया लड़की के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया लेकिन सभी की उपस्थिति में लड़की ने स्पष्ट कह दिया कि वह अपने पति के साथ नहीं रहेगी वह प्रेमी के साथ रहना चाहती है और उसी से विवाह भी करेगी। लड़की की बात सुन करना केवल युवक बल्कि उसकी परिजनों ने भी ना तो कोई आपत्ति दर्ज कराई और ना शादी में हुए खर्च की मांग की और ना ही को कोई विवाद किया बल्कि लड़की को उसके प्रेमी के साथ छोड़कर वापस घर लौट आए लड़के ने सिर्फ इतना लिख कर दिया है कि तेरा दिन ससुराल में रहने वाली उसकी पत्नी से अब उसका कोई वास्ता नहीं है। मॉडल का हत्यारा निकला शादीशुदा प्रेमी नहर में कार गिरने का रचा ड्रामा
हरियाणा के सोनीपत से भी एक दिल दहलाने वाली सनसनी से घटना सामने आई है जिसमें एक प्रसिद्ध हरियाणवी मॉडल शीतल चौधरी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात का आरोपी कोई और नहीं बल्कि शीतल का कथित प्रेमी निकाला जो पहले से ही शादीशुदा था और दो बच्चों का पिता भी। शीतल की लाश सोनीपत से दूर एक नहर में मिली थी। पड़ताल के दौरान शीतल की बहन से हुई पूछताछ के बाद से ही पुलिस का पूरा शक सुनील पर था। आल्हा की बाद में पुलिस ने उसे पानीपत के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ हुई तो पहले तो वह पूरे मामले को एक दुर्घटना बताता रहा लेकिन पुलिस की शख्तीके आगे वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया और उसने अपना न केवल गुनाह कबूल किया बल्कि पूरे ड्रामा की जानकारी भी पुलिस को दे दी। बताया जाता है कि मॉडल शीतल पहले सुनील के करनाल स्थित होटल में काम करती थी और यहीं से दोनों में संपर्क बढ़ गए बाद में शीतल मै जब शीतल को सुनील के शादीशुदा होने और दो बच्चों की पिता होने का पता चला तो उसने सुनील से दूरी बनाना शुरू कर दी और मॉडलिंग की दुनिया में व्यस्त हो गई और इस काम में उसकी अच्छी खासी प्रसिद्ध भी हो गई थी लेकिन सुनील को शीतल से दूरी रास नहीं आ रही थी और इसी के चलते उसने इस सनसनी थी एक वारदात को अंजाम दे डाला।







