फोटो डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक, खाते से उड़े दो लाख रुपए

फोटो डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक, खाते से उड़े दो लाख रुपए
जबलपुर।साइबर ठग ने एक वृद्ध के वाट्सअप पर फोटो भेजी। जिसे डाउनलोड करते ही मोबाइल हैक हो गया और खाते से 2 लाख 1 हजार रूपये ट्रांसफर कर लिए गए। कोतवाली पुलिस ने पीडि़त की रिपोर्ट पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रदीप जैन 63 वर्ष निवासी शिवनगर कालोनी अशोका हॉल स्कूल के पास विजयनगर ने लिखित शिकायत की कि उसका खाता केनरा बैंक खोवामंडी शाखा में चौधरी प्रिंटर्स एण्ड स्टेशनर्स के नाम से संचालित है।ं सुबह सुबह नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास स्थित अपनी दुकान चौधरी प्रिंटर्स एण्ड स्टेशनर्स में था तभी किसी अज्ञात मोबाइल नम्बर धारक ने कॉल कर बताया कि मैेने आपके मोबाइल पर एक व्हाटसएप पर फोटो भेजी है जिसे डाउन लोड कर बताईये कि इसे पहचानते हैं, जैसे ही उसने फोटो डाउनलोड की उसी दैारान उसके मोबाइल पर कस्टमर सपोर्ट एप्प अपने आप डाउन लोड हो गया और उसके मोबाइल को हैक कर लिया गया। उक्त ने खाते में एक रूपये की राशि जमा की इसके बाद दुबारा फोन किया इस फोटो को पहचानते हो तो उसने काल रिसीवकर मना कर दिया फिर उसके खाते से 2 बार में अलग अलग 1 लाख रूपये, 1 लाख 1 हजार रूपये की राशि ट्रांसफर कर ली गई।