जबलपुर मेडिकल सांइस यूनिवर्सिटी में फिर सामने आई गलती : बीडीएस परीक्षा फार्म भरने की तारीख 13 जनवरी की आदेश फरवरी में जारी हो रहे हैं

जबलपुर, यशभारत। मप्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय लापरवाही के प्रख्यात हो चुका है। किसी न किसी मामले में विवि अधिकारियों की भूमिका सवाल खड़े हो जाते हैं। ताजा मामला बीडीएस लॉस्ट ईयर परीक्षा के फार्म भरने से जुड़ा है। दरअसल विवि के परीक्षा विभाग से एक अधिसूचना जारी हुई है जिसमें बीडीएस परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तारीख 13 जनवरी रखी गई है जबकि अधिसूचना 10 फरवरी को जारी हो रही है। विद्यार्थी इस बात को लेकर परेशान है कि परीक्षा फार्म जनवरी में भरना है कि फरवरी में। इधर मप्र छात्र यूनियन पूरे मामले को लेकर एक बार फिर विवि अधिकारियों को घेरा है।

छात्र नेता अभिषेक पाण्डे ने आरोप लगाते हुए बताया कि विवि में अंधेरगर्दी चरम पर है, इसी तरह से अन्य परीक्षाओं की तिथि बढ़ाकर विवि के अधिकारी अपनी जेबें गरम कर रहे हैं। इनकी हरकतों से पढ़े-लिखे छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। अभिषेक पाण्डे का कहना है कि छात्र हितों से जुड़े कई ऐसे मामले जिसमें विवि के अधिकारियों ने लापरवाही की है। सबसे चर्चित मामला उत्तरपुस्तिका गीली का है जिसकी जांच भी ठंडे बस्ते में चली गई है। तीन वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच कराई जानी थी लेकिन जांच कहां तक पहुंची यह तो जांच करने वाले अधिकारियों को भी नहीं पता। इसी तरह नर्सिग कॉलेजों को संबंद्वता देने में भी गड़बड़ी की गई। कई जिलों से विद्यार्थियों ने न्यायालय की शरण ली जिसमें परीक्षा नियंत्रक को जज साहब की फटकार भी खानी पड़ी थी। इसी मामले में सीबीआई भी नर्सिंग कॉलेजों की जांच कर रही है।