जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
जुआ खेलने से मना करने पर बदमाशो ने दुकान और घर मे की तोड़फोड़
पीड़ित परिवार ने पुलिस से लगाई गुहार

दीपावाली पर्व के बाद जहा जगह जगह जुआ फड़ संचालित हो रहा है ।गली मोहल्ले में जुआरी फड़ लगाकर जुआ खेल रहे है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।गढ़ा थाना क्षेत्र के पूर्वा में ऐसा ही मामला सामने आया जहा नवीन साहू के घर के सामने क् आसमजिक तत्व अक्की यादव,सचिन पटेल और नितिन पटेल व अन्य लोग जुआ खेल रहे थे।वही नवीन साहू और उसका परिवार बम फोड़ रहे थे।वही नवीन साहू ने जुआ घर के सामने खेलने से मना किया जिसपर नितिन पटेल और उसके सभी साथियों के द्वारा गाली गलौच करते हुए नवीन के साथ जमकर मारपीट कर उसकी दुकान और घर मे तोड़फोड़ कर लूट की गई।वही पूरी घटना का वीडियो नितिन के घरवालों ने बनाते हुए गढ़ा थाने में पहुचकर बदमाशो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।