SPMCHP231-2 Image
इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

दो युवकों पर बदमाशों ने किया चाकू-तलवार से जानलेवा हमला : एफसीआई गोदाम के पास वारदात

जबलपुर,यशभारत। शंकरशाह नगर के सामने एफसीआई गोदाम के पास रात को दो युवकों पर बदमाशों ने चाकू, तलवार, बीयर की बोतल व डंडे से हमला कर दिया जिससे दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं हैं। हमले में घायलों का इलाज निजी अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार घायलों ने गोरखपुर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की है।

सोने के चैन लेकर भागे हमलावर
इस संबंध में सेठी नगर निवासी घायल शेखर चक्रवर्ती ने यशभारत को बताया कि वह रात करीब 10 बजे शंकरशाह नगर के सामने एफसीआई गोदाम के पास अपने पड़ोसी राकेश चक्रवर्ती के साथ किसी काम से गया था कि तभी वहां पहले से अपने साथियों के साथ शराब पी रहे सेठी नगर निवासी आशीष बेन ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन दोनों पर बीयर की बोतल, चाकू व तलवार से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमला करने के बाद आशीष बेन, अमित, अद्दू, लोकमन, कालू तामिया सहित अन्य उसकी सोने की डेढ तोले की चेन लेकर भाग निकले। घायल शेखर चक्रवर्ती ने गोरखपुर पुलिस एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ लूट का अपराध कायम करके उसकी चेन वापस दिलवाई जाए और बदमाशों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं रिंकी चक्रवर्ती ने बताया कि हमलावरों ने उनके घर में घुसकर धमकी दी है कि अगर केस वापस नहीं लिया तो हत्या की वारदात को अंजाम दे देंगे।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image