नाबालिग को डेढ़ लाख रूपये में बेचकर करायी थी जबरन शादी : चार दिन बंधक बनाकर रखा , दो आरोपी फरार

नरसिंहपुर यशभारत। नाबालिग लड़की को आरोपियों ने अपने घर में चार दिन बंधक बनाकर रखा और बाद में डेढ़ लाख रूपये में जिले की करेली तहसील में बेच कर जबरदस्ती उसकी शादी करा दी। मामले में पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई 2024 को जिला कटनी निवासी नाबालिग पीडि़ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 मई 24 को वह अपनी बहिन की लड़की के साथ मजदूरी करने बीना जिला सागर गई थी और बाद में माँ की तबियत खराब होने के बाद ट्रेन से बैठकर कटनी मुडवारा स्टेशन आ गई। जहां रात अधिक हो जाने पर स्टेशन में रुकी रही।
10 जून 2024 को करीब 6 बजे शाम रेल्वे स्टेशन पर एक महिला और पुरुष जिसे वह नहीं जानती अपने साथ पैदल अपने घर ले गये और चार दिन घर में जबरदस्ती बंधक बनाकर रखा एवं बोलेरो वाहन के माध्यम से रेवानगर करेली ले आये और भैयाराम पाल को 1 लाख 50 हजार रुपये में बेच दिया और उसकी जबरदस्ती शादी करा दी एवं भैयाराम ने 5-6 दिन इसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया व इसके मना करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर डराता धमकाता रहा और दिनांक 30 जून 24 को जब भैयाराम पाल अपने घर मे सो रहा था तो यह छिपते-छिपाते वहां से भाग कर रांकई गांव पहुँच गई जहाँ से थाना करेली आई। पीडि़ता की रिपोर्ट पर करेली में धारा 363, 366, 368, 372, 376, (2) (एन) 376 (3) 506, 109, ताहि 3 (1) (डब्ल्यू) (द्बद्ब) 3 (2) (व्ही ए) 3 (2) (व्ही) एसटी एससी एक्ट 5 (द्य) / 6 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण में तत्काल पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा विशेष टीम गठित कर एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपियो की धरपकड़ के लिये दो टीम रवाना की गई। एक टीम सायबर सेल से प्राप्त इनपुट के आधार पर दमोह, सागर तरफ आरोपियों की लोकेशन मिलने पर रवाना किया तथा दूसरे टीम कटनी बहोरीबंद तरफ रवाना हुये।
लगातार पुलिस की धरपकड़ से आरोपियों को भागने का मौका न मिलने पर आरोपी लक्ष्मण चौधरी व उसकी पत्नि राजाबाई अहिरबार दोनों निवासी जिला कटनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिन्होंने भागीरथ पाल निवासी जिला सागर हाल जिला नरसिंहपुर, थाना करेली एवं राजू उर्फ राजकुमार पाल पिता मंगल पाल उम्र 47 साल निवासी जिला नरसिंहपुर के साथ मिलकर नाबालिग बालिका को भैयाराम पिता शोभाराम पाल उम्र 25 साल निवासी जिला नरसिंहपुर, थाना करेली को 1 लाख 45 हजार रुपये में बेचना बताया। प्रकरण में आरोपी भैयाराम पिता शोभाराम पाल उम्र 25 साल निवासी जिला नरसिंहपुर, लक्ष्मण पिता नन्हेलाल अहिरबार उम्र 52 साल निवासी जिला कटनी, श्रीमति राजाबाई पति लक्ष्मण अहिरबार उम्र 48 साल निवासी जिला कटनी, भागीरथ पाल पिता लालसे पाल उम्र 37 साल, हाल निवासी जिला नरसिंहपुर, थाना करेली, राजू उर्फ राजकुमार पाल पिता मंगल पाल उम्र 47 साल, जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय नरसिंहपुर के समक्ष जेआर पर पेश किया गया है।
प्रकरण में अन्य आरोपी कौशल्या अहिरबार एवं नित्तू उर्फ नितेश अहिरवार की तलाश जारी है। उक्त आरोपीगणों की गिरफ्तारी में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एसडीओपी नरसिंहपुर श्रीमति मोनिका तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी करेली निरीक्षक सुभाष चंद बघेल, उनि प्रकाश पाठक, अभिषेक जैन, सउनि शिशुपाल चौधरी, आर यमन बागरी, सुदीप ठाकुर, महिला आर निधी तिवारी एवं सायबर सेल नरसिंहपुर से महिला उनि सरोज रामसखाए आर अभिषेक सूर्यवंशी का उल्लेखनीय योगदान रहा।