तीन दिन पहले लापता हुई नाबालिग सहेलियां सागर में मिली

तीन दिन पहले लापता हुई नाबालिग सहेलियां सागर में मिली
-बिना बताए साथ घूमने निकली और रास्ता भटक गई, पुलिस ने दोनों लड़कियों को दस्तयाब किया
भोपाल, यशभारत। कोहेफिजा थाना क्षेत्र से तीन दिन पहले अचानक लापता हुई दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने सागर से दस्तयाब कर दिया है। वह घरों में काम करने के बाद घूमने के लिए निकल गई थी, जो रास्ता भटकी और ट्रेन में बैठ कर सागर पहुंच गई। पुलिस दोनों बच्यिों को सुरक्षित भोपाल लेकर पहुंच गई है। जहां पर बयानों के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
एसआई शिवकुमार द्विवेदी ने बताया कि गांधी नगर इलाके में रहने वाली 15 और 17 वर्षीय नाबालिग लड़कियां लालघाटी स्थित ग्रीन एक्र्स कॉलोनी में घरों में साफ-सफाई समेत अन्य काम करती थीं। काम खत्म होने के बाद एक साथ घर जाती थीं, गत 18 सितंबर को दोनों ने अपना-अपना काम निपटाया और दोपहर में एक साथ घर के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजनों ने उन्हें यहां-वहां तलाश किया और जब दोनों को कोई पता नहीं चला तो थाने पहुंच कर सूचना दी। पुलिस ने कल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। पुलिस ने मामले की जांच और नाबालिगों के मोबाइल लोकेशन निकली, तब पुलिस को उनका सुराग मिला। इसके बाद पुलिस टीम सागर के मकरोनिया पहुंची, जहां से पुलिस ने दोनों नाबालिगों को सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह काम खत्म होने के बाद घूमने के लिए निकली थी, वह पहले सीहोर पहुंची और लौटते वक्त गलत ट्रेन में सवार हो गई। ट्रेन से वह सागर पहुंच गई। पुलिस टीम आज दोनों नाबालिगों को लेकर सागर से भोपाल पहुंचेगी। इसके बाद बयान के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।







