दूध ने किया स्वाद कड़वा, घर का बिगाड़ा बजट
लोग बोले दूध माफिया मनमाने दामों में बेच रहे

दूध ने किया स्वाद कड़वा, घर का बिगाड़ा बजट
– लोग बोले दूध माफिया मनमाने दामों में बेच रहे
भोपाल यशभारत। राजधानी भोपाल में दूध माफिया मनमाने ढंग से दूध के दाम बढ़ा रहे हैं , जिसके चलते दूध ने आम लोगों के घरों का बजट बिगाड़ दिया है। दीपावली त्योहार भी दूध के कारण फीका नजर आ रहा है।
आम जनता की रसोई का संतुलन बिगाड़ दिया है। दो माह पहले दूध की कीमतों को अचानक बढ़ा दिया गया। एक ओर दूध माफिया के मनमाने दामों से जनता परेशान है, वहीं प्रशासन और जनप्रतिनिधि खामोश नजर आ रहे हैं। फिलहाल शहर में दूध 75 से 80 रुपये प्रति लीटर तक बिक रहा है, जिससे घरों का मासिक खर्च बढ़ गया है और लोगों का बजट डगमगा गया है।
बच्चों की खुराक पर भी पड़ रही मार
अरेरा कॉलोनी निवासी गृहणी रीता श्रीवास्तव का कहना है कि महंगाई की मार हर चीज़ पर है, लेकिन दूध के दाम बढऩे से सबसे ज़्यादा परेशानी होती है। बच्चों का दूध, चाय और नाश्ता सब कुछ प्रभावित हो गया है। अब दूध खरीदना भी सोच-समझकर करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि दूध जैसी जरूरी चीज़ को आम आदमी की पहुंच से दूर करना प्रशासन की नाकामी है।
बुजुर्गों का कहना पेंशन में घर चलाना मुश्किल दूध कहां से खरीदें
शिवाजी नगर निवासी पूर्व बैंक अधिकारी राजेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि पेंशन से जैसे-तैसे घर चलाते हैं, लेकिन अब तो दूध भी लग्जऱी चीज़ लगने लगी है। दवाइयों के साथ दूध जरूरी होता है, पर रोजाना बढ़ता खर्च परेशान कर देता है। शासन को नियंत्रण के आदेश देने चाहिए।
छोटे व्यवसायियों की भी कमर टूटी
एमपी नगर में चाय की दुकान चलाने वाले अमित कुशवाह कहते हैं दूध महंगा होने से धंधा चौपट हो गया है। पहले जो 100 रुपए में पांच लीटर मिलता था, अब 400 रुपए में मुश्किल से मिल पाता है। चाय के दाम बढ़ाओ तो ग्राहक नाराज, न बढ़ाओ तो घाटा। उनका कहना है कि लगातार बढ़ती लागत से छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
नेता और अधिकारी मौन क्यों जनता में बढ़ा आक्रोश
10 नंबर मार्केट निवासी भावना ठाकुर कहती हैं छोटी बातों पर बयान देने वाले नेता जनता के मुद्दे पर खामोश हैं। जनता की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है, फिर भी किसी को परवाह नहीं। दूध जैसे जरूरी उत्पाद पर सरकार की चुप्पी शर्मनाक है।
नजर रखी जा रही है
दीपावली के त्योहार के मद्देनजर प्रशासन की ओर से खाद्य विभाग को निदे्रशित किया गया गया है। टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं। दूध विक्रेताओं के यहां भी जांच की जाएगी।
– संस्कृति जैन, प्रभारी कलेक्टर, भोपाल







