मेखला रिसोर्ट युवती हत्याकांड, आरोपी पर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित किया
जबलपुर, यशभारत। तिलवारा के मेखला रिसोर्ट में युवती की हत्या करने वाले आरोपी पर पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा ने 10 हजार इनाम की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एसपी ने बताया कि आरोपी की खोजबीन जारी है साथ ही कुछ अहम सबूत पुलिस के हाथों लगे है। पुलिस टीम भी लगातार कई स्थानों पर दबिश दे रही है।
जानकारी के अनुसार तिलवारा थाना अंतर्गत मेखला रिसोर्ट के कमरा नंबर 5 में शिल्पा झारिया की हत्या करने वाले आरोपी अभिजीत पाटीदार पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया हैं। इसके अलावा पुलिस को आरोपी से जुड़े कुछ अहम सुराग भी मिलें हैं। जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा का कहना हैं कि जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
शिल्पा झारिया की ब्लेड से गला और हाथ काटकर हत्या करने वाला आरोपी अभिजीत पाटीदार लगातार पुलिस को चकमा देकर भाग रहा हैं। शिल्पा झरिया की हत्या करने के बाद सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड करने वाले अभिजीत पाटीदार की तलाश में जबलपुर पुलिस की कई टीमें मध्यप्रदेश के अलावा बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र में दबिश देने पहुंची थी। जहां से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ में लगे हैं। लिहाजा पुलिस जल्द ही आरोपित तक पहुंच सकती हैं। वहीं अब एसपी ने आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।