मेडिकल सुपर स्पेशलिटी एक्सपायरी दवा मामला: खुलासा करने वाली नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई, अधीक्षक ने प्रभार छीना
जबलपुर, यशभारत। नेताजी सुभाषचंद्र बोस सुपर मेडिकल अस्पताल में एक्सपायरी दवा मामला का खुलासा करने वाली नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई की गई है। नर्सिंग ऑफिसर को सीएसएसडी का प्रभार छीनते हुए ओपीडी में तैनात किया गया है। नर्सिंग ऑफिसर पर कार्रवाई होने के बाद चिकित्सा क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। इधर पूर्व वित्त मंत्री तरूण भनोत ने मामले में संज्ञान लेते हुए मप्र सरकार को पत्र लिखा है।
मालूम हो कि नर्सिंग ऑफिसर और सीएसएसडी प्रभारी दीपमाला मालवीय ने सुपर स्पेशलिटी की मशीनों में उपयोग होने वाली एक्सपायरी दवा और अफसरों का घोटाला उजागर किया था। नर्सिंग ऑफिसर ने बताया था किस तरह से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, मना करने के बाद भी सुपर स्पेशलिटी अधीक्षक और अन्य अधिकारी एक्सपायरी दवा इस्तेमाल करने का दवाब बनाते थे।
शाबाशी की जगह सजा मिली ऐसा क्यों?
सुपर मेडिकल स्पेशलिटी अधीक्षक जितेंद्र गुप्ता द्वारा एक आदेश जारी कर उल्लेख किया गया है कि सीएसएसडी प्रभारी दीपमाला मालवीय ने एक्सपायरी दवा का वीडियो वायरल किया और उनका यह कृत्य माफी के लायक नहीं है। इसलिए सीएसएसडी प्रभारी दीपमाला मालवीय को ओपीडी में तबादला किया जाता है जबकि सुषमा सिंह को सीएसएसडी की जिम्मेदारी दी जाती है।