बहला-फुसलाकर नाबालिग से शादी, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बहला-फुसलाकर नाबालिग से शादी, आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से शादी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जबलपुर, यश भारत। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र के उर्दुआ खुर्द गांव में एक युवक ने नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर प्रेम जाल में फंसाया और उससे शादी कर ली। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर के पनागर थाना अंतर्गत उर्दुआ खुर्द गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने नाबालिग किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी कर ली। किशोरी के अचानक लापता होने पर परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के द्वारा बताए गए बयान
पनागर थाना प्रभारी अजय सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला कि किशोरी को अरविंद यादव नामक युवक ने बहला-फुसलाकर भगाया और उससे शादी कर ली। पुलिस ने आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर किशोरी को दस्तयाब कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।