इंदौरग्वालियरदेशभोपाल

ग्वालियर में पुष्पा 2 देख फैंस शख्स का काटा कान

ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन दिया है, लेकिन ग्वालियर में इस फिल्म का बुरा असर हुआ कि फिल्म देखने के दौरान हुए विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स का कान काट लिया और उसे चबा कर खा गया।ग्वालियर की फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल फिल्म दिखाई जा रही है। फिल्म शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका का रहने वाला शब्बीर नाम का युवक भी पहुंचा हुआ था। फिल्म के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे। फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलेन के कानों को अपने मुंह से काट कर फेंकने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था।इस दौरान युवक कैंटीन पर कुछ खाने का सामान लेने पहुंचा और पैसों को लेकर उसका विवाद काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उनमें से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन के स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया।पीड़ित का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर हो रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट लिया, जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।शब्बीर सबसे पहले बुरी हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया। उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनों बदमाशों के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया, जिसके बाद तीनों के खिलाफ बीएनएस की धारा 294, 323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu