इंदौरग्वालियरजबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

कल 10 बजे होगी मनमोहन सिंह की अंत्येष्टि, पीएम मोदी-सोनिया-राहुल और प्रियंका ने किए अंतिम दर्शन

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. दिल्ली AIIMS में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके पार्थिव शरीर को घर लाया गया है, जहां पूर्व पीएम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल किया जाएगा. उनकी एक बेटी अमेरिका से आ रही हैं, जिनका इंतजार किया जा रहा है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. आज (27 दिसंबर) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल (28 दिसंबर) को किया जाएगा. उनकी एक बेटी अमेरिका से आ रही हैं, जिनका इंतजार किया जा रहा है.

पूर्व पीएम के निधन पर सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. उनके निधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. बता दें कि उन्हें बेहोश होने के बाद गुरुवार (26 दिसंबर) शाम दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था, जहां रात 9.51 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. निधन के बाद देर रात मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर AIIMS से उनके दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया. डॉ. मनमोहन सिंह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे थे. इससे पहले भी उन्हें कई बार स्वास्थ्य कारणों से अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका था.

आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद संजय सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए भारत रत्न की मांग की है. वहीं, देश के पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनके साथ यूपीए-1 और यूपीए-2 कैबिनेट में सहयोगी रहे सुबोध कांत सहाय ने उन्हें याद किया है. सहाय ने कहा,’पूर्व पीएम का झारखंड से गहरा लगाव रहा है. मनरेगा की लॉन्चिंग के लिए उन्होंने झारखंड को ही चुना था. यह पहली योजना थी, जो तब कम से कम 100 दिनों के रोजगार की गारंटी मजदूरों देती थी.’

 

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए.

अमेरिका

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,’डॉ. मनमोहन सिंह की विनम्रता, सौम्यता और बौद्धिकता उनकी पहचान बनी. दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों से शिक्षा लेने और सरकार के शीर्ष पदों पर रहने के बाद भी उनका व्यक्तित्व बेहद सरल था. वे सभी के लिए सहज उपलब्ध रहे. जब मैं सीएम था, तब उनके साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर खुले मन से चर्चा होती थी. मेरे दिल्ली आने पर उनसे बात और मुलाकात होती थी.’

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी मनमोहन सिंह के आवास पर पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल (शनिवार ) सुबह 10-11 बजे दिल्ली के शक्ति स्थल के पास विशेष राजकीय प्रोटोकॉल के साथ होगा. उनकी बेटी आज देर रात अमेरिका से दिल्ली पहुंचेंगी. फिलहाल डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर दिल्ली के मोतीलाल नेहरू मार्ग पर स्थित उनके आवास पर रखा गया है. कल रात एम्स से उनके पार्थिव शरीर को यहां लाया गया था, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग रही है.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के आवास पर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं. उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी हैं. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन को देखते हुए 27 और 28 दिसंबर की अपनी प्रगति यात्रा को स्थगित कर दिया है. उनकी यात्रा का पहला चरण कल खत्म होना था. आज मुजफ्फरपुर और कल उनकी यात्रा वैशाली में रहने वाली थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button