जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मटर के नकली बीज पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई: खंडवा से खरीदा गया मटर तेलंगाना के ब्रांड के नाम पर हो रहा था पैक

दर्ज हुई FIR नकली बीज और फर्जी ब्रांड के खाली पैकेट हुए बरामद

जबलपुर यश भारत। किसान कल्याण एवं कृषि विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए मटर के मिलावटी और फर्जी ब्रांडिंग वाली फर्म के ऊपर कार्रवाई करते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। मामला है करमेता कटंगी रोड का जहां में एन एस आर एस सेल्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा खंडवा से बुलाए गए मटर को जबलपुर में दूसरे ब्रांड के नाम से पैक करके किसानों को बेचने की तैयारी की जा रही थी। जिसकी जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों को मिली और उन्होंने मौके पर पहुंचकर लगभग 13000 किलो मटर बरामद किया है जिसमें से 3900 पैकेट में भरा हुआ था और 10000 पैकेट खाली बरामद हुए हैं।

WhatsApp Image 2024 10 30 at 04.12.36

वैरायटी कोई और पैकिंग किसी और की

इस पूरे मामले में जो सबसे बड़ा गोलमाल सामने आया है वह यह है कि फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी द्वारा खंडवा से जीएस 10 मटर की वैरायटी बुलवाई गई थी और उसे राफेल के नाम से पैक करके बेचा जा रहा था। जो कि अपने आप में एक फर्जी बड़ा है जबकि उक्त कंपनी के पास सिर्फ सेल्स का रजिस्ट्रेशन था पैकेजिंग को लेकर उसने कोई भी लाइसेंस नहीं बनवाया हुआ था। वही कंपनी मलकानगीरी तेलंगाना में रजिस्टर्ड है ऐसे में पैकेजिंग का कार्य वही होना चाहिए जबकि जबलपुर में पैकेजिंग या प्रोसेसिंग को लेकर उसका कोई भी रजिस्टर्ड प्लांट नहीं है। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण जानकारी यह सामने आई है की जो मटर खंडवा से खरीदा गया था वह 130 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बुलवाया था और पैकिंग के बाद उसे पर 500 रुपए किलो की एमआरपी दर्ज की गई थी।

इन पर हुई FIR

इस पूरे मामले में किसान कल्याण एवं कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज शर्मा द्वारा जांच की गई थी और मामला दर्ज करवाया गया है। जिसमें फार्म के प्रोपराइटर रवि कुमार और मैनेजर ममता सेन के ऊपर धारा 318(4) सीड एक्ट 1966, 63,65 कॉपीराइट एक्ट और ट्रेडमार्क एक्ट 103 के मामले दर्ज कराए गए है। कालाबाजारी और मिलावट के मामले में मुख्य आरोपी रवि कुमार छिंदवाड़ा का रहने वाला है।

वर्जन

इस पूरे मामले में कृषि विभाग के द्वारा जांच की गई थी, और मिलावट के साथ-साथ कुछ अन्य गंभीर अनियमितताएं सामने आई थी। जिसको लेकर आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई है।

दीपक सक्सेना
कलेक्टर जबलपुर

मटर में मिलावट और फर्जी ब्रांड को लेकर विभाग के अधिकारियों द्वारा जांच की गई थी जांच में अनियमिताएं मिली है। साथ ही साथ मिलावट और फर्जी ब्रांड के सबूत भी सामने आए इसके बाद मामला दर्ज कराया गया है।

सुनील कुमार निगम
कृषि विस्तार अधिकारी जबलपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button