महाराष्ट्र के शिंदे ने दिया इस्तीफा, देवेंद्र फडणवीस बनेंगे सीएम

मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस भी उनके मौजूद थे। विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की शानदार जीत के बाद सत्ता में वापसी के कुछ ही दिन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब राज्य का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है।वहीं इस्तीफा देने से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा कि महायुति की बड़ी जीत के बाद राज्य में एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी। महागठबंधन के तौर पर हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा और आज भी साथ हैं। मेरे प्रति प्रेम के कारण, कुछ समर्थकों ने सभी से एक साथ इक_ा होने और मुंबई आने की अपील की है। मैं आपके प्यार के लिए बहुत आभारी हूं, लेकिन मैं अपील करता हूं कि कोई भी इस तरह से मेरे समर्थन में एकजुट न हो। एक बार फिर मेरा विनम्र अनुरोध है कि शिवसेना कार्यकर्ता वर्षा निवास या कहीं और इक_ा न हों। मजबूत और समृद्ध महाराष्ट्र के लिए महागठबंधन मजबूत रहा है और रहेगा।कुछ देर में सरकारी सह्याद्री गेस्ट हाउस पर तीनों नेता एक प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।विधानसभा का कार्यकाल आज यानी 26 नवंबर तक ही है। नए मुख्यमंत्री की शपथ की तारीख तय नहीं है। तब तक शिंदे कार्यवाहक ष्टरू रहेंगे। डिप्टी सीएम अजित पवार ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को पहले ही बिना शर्त समर्थन देने का ऐलान कर दिया है। एनसीपी के 41 विधायक हैं। दोनों पार्टियों के संख्याबल से ही महाराष्ट्र में मजबूत सरकार बन सकती है।
महायुति ने हासिल की एकतरफा जीत
बता दें कि महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 20 नवंबर को वोट डाले गए थे। महायुति गठबंधन में बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा है, वहीं शिवसेना (शिंदे) ने 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे थे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में च्महायुतिज् गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति में शामिल भाजपा ने 132, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने 57 और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।