महाराष्ट्र-झारखंड की चुनाव तारीखों का ऐलान आज दोपहर में
महाराष्ट्र में सिंगल फेज में , झारखंड में पांच फेज में वोटिंग संभव

नई दिल्ली,ईएमएस। महाराष्ट्र और झारखंड के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा। चुनाव आयोग दोपहर में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा। चुनाव आयोग की तरफ से दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई है। चुनाव आयोग दोपहर में &.&0 बजे दोनों राÓयों में नामांकन, नाम वापस लेने की तारीख के साथ ही पोलिंग और चुनाव परिणाम के तारीखों का पूरा शेड्यूल जारी करेगा। इससे पहले महाराष्ट्रऔर झारखंड में चुनाव से जुड़ी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। महाराष्ट्र में पिछले दो विधानसभा चुनावों की तरह सिंगल फेज में वोटिंग हो सकती है। वहीं झारखंड में पांच फेज में वोटिंग का ट्रेंड बरकरार रखा जा सकता है।निर्वाचन आयोग की टीम ने कुछ समय पहले ही दोनों राÓयों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था। माना जा रहा है कि यूपी में 10 सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है।मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में यहां राजनीतिक दल सीटों के बंटवारों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। महाराष्ट्र में मुख्य मुकालबा महा विकास अघाड़ी और महायुति के बीच है। महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, एनसीपी शरद पवार गुट, शिवसेना यूबीटी शामिल हैं। वहीं, महायुति में बीजेपी के अलावा शिवसेना का शिंदे गुट हिस्सेदार है। अजित पवार वाला एनसीपी ग्रुप भी महायुति का ही हिस्सा है। महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
झारखंड : पिछली बार 5 चरण में हुए थे चुनाव
झारखंड विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 5 जनवरी को खत्म हो रहा है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अपनी टीम के साथ हाल ही में राÓय का दौरा किया था। झारखंड में तारीखों का ऐलान दीवाली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। राÓय के राजनीतिक दलों ने भी चुनाव आयोग से इस संबंध में गुजारिश की थी। राÓय में साल 2019 में 5 चरण में मतदान हुए थे।
यूपी में 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
दो राÓयों के साथ ही चुनाव आयोग यूपी में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर सकता है। यूपी में 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। इन 10 सीटों में मैनपुरी की करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या में मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, खैर(सुरक्षित), मुजफ्फरनगर में मीरापुर और मुरादाबाद में कुंदरकी सीट शामिल हैं।