मध्य प्रदेश राजभवन के नाम में बदलाव, राजभवन अब कहलाएगा लोक भवन

मध्य प्रदेश राजभवन के नाम में बदलाव, राजभवन अब कहलाएगा लोक भवन
भोपाल, यशभारत। मध्य प्रदेश में अब राज्यपाल के आधिकारिक आवास और कार्यस्थल ‘राजभवन’ का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ किया गया है। यह बदलाव केंद्र सरकार के उस संभावित निर्णय के आलोक में सामने आया है, जिसके अनुसार देशभर के सभी ‘राजभवन’ अब ‘लोक भवन’ के रूप में पहचाने जाएंगे। पिछले वर्ष राज्यपालों के राष्ट्रीय सम्मेलन में यह प्रस्ताव चर्चा में आया था कि “राजभवन” जैसी उपाधियां ब्रिटिश काल की औपनिवेशिक मानसिकता की प्रतीक हैं। इस विचार के अनुरूप, अब इन प्रतीकों को बदलकर “लोक भवन” जैसा नाम दिया गया है। अन्य नाम परिवर्तनों की मिसाल
मध्य प्रदेश सरकार पहले भी प्रशासनिक और शैक्षिक उपाधियों तथा संस्थानों के नामकरण में बदलाव के प्रति अपना झुकाव दिखा चुकी है।
राज्य सरकार ने अतीत में विश्वविद्यालयों में कुलपति के स्थान पर ‘कुलगुरु’ शब्द के प्रयोग को बढ़ावा देने का विचार किया था, हालाँकि यह परिवर्तन सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में नियमित रूप से लागू नहीं हुआ है। इसके अलावा, ‘CM Rise’ जैसे नाम को कथित तौर पर ‘अंग्रेजी मानसिकता’ से जुड़ा बताते हुए इसे बदलकर सांदीपनि स्कूल किए जाने की बात भी सामने आई थी। यह बदलाव भगवान कृष्ण के गुरु सांदीपनि ऋषि के सम्मान में किया गया था।






