
भोपाल। लॉ स्टूडेंट एश्वर्या शाडिल्य की पीआईएल का हवाला देते हुए एडीजी पीटीआरआई जी जर्नादन ने पूरे प्रदेश में आज से अगले दो माह तक बिना हेलमेट पहनकर टू व्हीलर और बिना सीटबेल्ट लगाए फोर व्हीलर चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पुलिस सड़कों पर चालानी कार्यवाही के साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाएगी।
ALSO REED-PM Awas Yojana आवास योजना के बदले नियम घर का सपना देख रहे लोगो को लगा बड़ा झटका जाने डिटेल्स
एडीजी जर्नादन ने इस संबंध में आनन फानन में गुरुवार को इंदौर और भोपाल के पुलिस आयुक्त के साथ ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सात जुलाई से सात सितम्बर तक दो माह के लिए विशेष अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। ताकि याताया नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर जागरुकता के लिए स्कूल, कॉलेज, मोहल्ले, कस्बे, सार्वजनिक स्थानों पर अभियान चलाया जाए।