हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
LPG New Price नए साल में एलपीजी गैस की कीमत में बम्फर कटौती,120 रुपये सस्ता होगा सिलेंडर पढ़े पूरी खबर आपको इसकी जानकारी के लिए बता देते है की यह नया साल के आने में अब मात्र 2 दिन बचे हुए है जी हां और उसके बाद में यह गैस उपभोक्ताओं के लिए अब बहुत ही राहत भरी खबर है। जी हां और यह 1 जनवरी से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट को जारी किए जाएंगे। जी हां और यह 5 साल पहले 2019 में पेट्रोलियम कंपनी ने घरेलू एलपीजी यूजर्स को अब यह नए साल का सबसे बाद सौगात है।
जी हां और यह 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की भाव 120.50 रुपये कम कर दिया गया है। जी हां और यह दिल्ली में सिलेंडर 809.50 रुपये से 689 रुपये पर आ चूका हैं।और यह अब 2024 में आम चुनाव होने वाले हैं। जिससे घरेलू सिलेंडर का नया रेट देखने को मिल सकता है। जी हां और यह दिल्ली में यह सिलेंडर 903 रुपये में मिल रहा है। जिसमे अगस्त के महीने में बम्फर कटौती की गई थी। और उसकी कीमतें के बाद में 200 रुपये कम हो गए थे।
एक जनवरी को सिलेंडर के क्या रहे रेट
आपको इसकी जानकरी के लिए बता देते है की यह मई 2014 में मोदी सरकार आई थी। और उसके बाद में 2015 की शुरुआत में एलपीजी के घरेलू उपभोक्ताओं को अब बहुत ही राहत मिली है। जी हां और यह सिलेंडर के दाम में 770.50 रुपये से कम होकर के 708.50 रुपये रह गई। जिसके बाद में यह दूसरे साल के पहली जनवरी 2016 को ही दिसंबर 2015 के मुकाबले में यह सिलेंडर एक बार फिर से 49.50 रुपये महंगा हो गया।
और अब उसके बाद में बात की जाये 2019 की तो सिलेंडर 120.50 रुपये कम होकर के 689 रुपये में मिलने लगा। जिसके बाद में 2020 में फिर से 19 रुपये का इजाफा हो गया जिससे 714 रुपये पहुंच गई।
साल 2022 और 2023 की जनवरी में रेट में बदलाव
अब आपको यह भी बता देते है की यह एक जनवरी 2021 को अब गैस सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ। जी हां और उसके बाद में इसकी कीमत 694 रुपये थी। जिसके बाद में यह बदलावों के साथ में गैस सिलेंडर के दाम 1053 रुपये पहुंच गई। फिर यह 2023 में भी कोई बदलाव नहीं हुआ था। जबकि यह मार्च के आते से ही इसके दाम 1103 रुपये हो गए थे।
यह भी पढ़े;-
कस्टम विभाग के अधिकारियों की टीम ने फिर से खुलवाई तिजोरी
LPG New Price नए साल में एलपीजी गैस की कीमत में बम्फर कटौती,120 रुपये सस्ता होगा सिलेंडर पढ़े पूरी खबर