आधारताल में प्रेमिका को छोड़ भाग गया प्रेमी: कहा- नहीं कर सकता विवाह

जबलपुर , यश भारतl अधारताल थाना अंतर्गत दुष्कर्म का एक सनसनीखेज मामला आया है जहां 8 महीने तक बलात्कार करने के बाद आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका को छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिसके बाद प्रेमिका रोते हुए थाने पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी प्रेमी को कटनी में तलाश कर रही हैl
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताएं कि 23 वर्षीय पीड़िता निवासी सुहागी ने शिकायत दर्ज की है कि वह कैटरिंग का काम करती है उसके साथ में काम करने वाला आरोपी पवन निवासी थाना ढीमरखेड़ा जिला कटनी भी काम करता था आरोपी यहां किराए के मकान में रहता था तभी दोनों में दोस्ती हुई और शादी का झांसा देकर आरोपी प्रेमी 8 महीने तक उसे हवस का शिकार बनाता रहा जब उसने शादी की बात की तो आरोपी प्रेमी भाग खड़ा हुआ पुलिस ने बलात्कार एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को तलाश करने में जुटी हैl