जबलपुर जिला न्यायालय परिसर में जोरदार धमाके : अधिवक्ताओं ने की जांच की मांग
जबलपुर, यशभारत। जिला न्यायालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक के बाद एक कर तीन धमाके हुए। धमाके से वहां मौजूद अधिवक्ताओं के होश उड़ गए. धमाके के कारण जिला न्यायालय की पूरी बिल्डिंग कांप उठी और वहां बैठे अधिवक्ता बिल्डिंग से बाहर निकल आए। पहले तो आशंका जताई गई कि शायद भूकंप आया है, इसके बाद अधिवक्ताओं ने परिसर में यहां-वहां घूम कर यह जानने का प्रयास किया कि धमाका कहां और कैसे हुआ। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने मामले की जांच की मांग की है।
अधिवक्ताओं और लोगों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जिला न्यायालय से लगे कैदी खाने की बाउंड्री पर धमाके के सबूत मिले. अधिवक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला न्यायालय परिसर से लगे हुए कैदी खाने के पास अक्सर कचरे एवं अन्य सामग्री का विनष्टीकरण किया जाता है और संभवत: इसी विनष्टीकरण के दौरान कोई ऐसी वस्तु भी नष्ट की गई जिसमें धमाका हुआ।
कैदी खाने से लगी दीवार में आई दरारें
कचरा विनष्टीकरण के दौरान किसी विस्फ ोटक वस्तु के फ टने की आशंका के बीच अचानक हुए इस धमाके के कारण कैदी खाने से लगी दीवार में दरारें भी आ गई. बहरहाल अधिवक्ताओं ने इस घटना को बेहद गंभीर मानते हुए पुलिस से मामले की जांच करने की गुजारिश की है. वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाके के पीछे की मुख्य वजह क्या रही है।