गोंड़वाना कालीन श्री हनुमानबाग मंदिर से आज निकलेगी भगवान श्री राम की रथ यात्रा
गोंड़वाना कालीन श्री हनुमानबाग मंदिर से आज निकलेगी भगवान श्री राम की रथ यात्रा
फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने किया पूजन अर्चन
जबलपुर,यशभारत। भगवान श्रीराम नवमीं आज है और पूरे शहर में श्रीराम प्राकट्योत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गोंड़वाना कालीन श्री हनुमानबाग धाम मंदिर से बुधवार शाम करीब 4 बजे श्रीराम रथयात्रा निकाली जा रही है।
श्री हनुमानबाग धाम के महाराज पंडित ब्रजेश मिश्रा ने यशभारत को बताया कि बुधवार सुबह 5 बजे जागरण पूजन आरती, सुबह 9 बजे श्री राजाराम महाभिषेक, श्रृंगार, दोपहर 12 बजे श्री राम प्राकट्योत्सव, महाभोग, आरती, प्रसाद वितरण, दोपहर 2 बजे सुंदरकांंड पाठ का आयोजन किया गया है। फिर शाम 4 बजे से भगवान श्री राम की रथ यात्रा श्री हनुमानबाग धाम छोटी बजरिया से निकाली जाएगी। हनुमानबाग धाम सेवा समिति के अजय के अनुसार श्रीराम का पूजन अर्चन करने मंदिर में बुधवार दोपहर को फिल्मी अभिनेता राजा बुंदेला पहुंचे जिन्होनें भगवान श्रीराम दरबार में पूजन अर्चन किया। धाम के महाराज पं. ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि साल में एक बार श्रीराम गर्भगृह से निकलते हैं और रथयात्रा के जरिए भक्तों को दर्शन देते हैं।
कुछ इस प्रकार रहेगा श्रीराम रथयात्रा का मार्ग
श्री हनुमानबाग धाम छोटी बजरिया, आनंद कुंज, गढ़ा बाजार से शुरू होकर श्रीराम की रथ यात्रा पंड़ा मढ़िया, शाहीनाका, संजीवनी नगर, गौतम जी की मढ़िया, गुलौआ चौक, शुक्ला नगर, बीटी तिराहा, छोटी बजरिया होते हुए हनुमान बाग धाम परिसर में पूर्ण होगी। श्री रामभक्त हनुमानबाग सेवा समिति के अध्यक्ष अभय पचौरी, सहित अन्य सदस्यों ने भक्तजनों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
यशभारत के संस्थापक होंगे शामिल
हनुमानबाग धाम सेवा समिति के अजय पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामरथ यात्रा में विशिष्ट अतिथि के रूप में यशभारत के संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला उपस्थित रहेंगे।