आरडीयू में कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा
डिग्री दिलाने के पर मांगी थी राशि
जबलपुर, यशभारत। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष व भृत्य की नौकरी करने वाले राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को लोकायुक्त की टीम ने गुरूवार सुबह आरडीवीवी परिसर से 1500 रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। लोकायुक्त विभाग के अधिकारी ने यशभारत को जानकारी देते हुए बताया कि लोकायुक्त जबलपुर में अश्विन पटेरिया ने शिकायत की थी कि वर्ष 2017 में उसकी बहन ने केशरवानी कॉलेज से बीकॉम किया था जो कि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से संबंधित था। इसी की डिग्री निकालने के लिए आरडीवीवी के भृत्य राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा उससे 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायत के बाद आज सुबह आरडीवीवी पहुंची लोकायुक्त टीम ने राजेंद्र को उस वक्त दबोच लिया जब वह आवेदक से 1500 रुपए की रिश्वत ले रहा था।
राजेंद्र कुशवाहा नाम के कर्मचारी की शिकायत इसके पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा मंत्री से की थी। डिग्री और माइग्रेशन की आड़ में विश्वविद्यालय में छात्रों से जमकर वसूली की जा रही है जो की निंदनीय है ऐसे अन्य लोग भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रडार पर हैं। भविष्य में अगर इस प्रकार की वसूली नहीं रुकी तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विश्वविद्यालय में उग आंदोलन किया जाएगा।
माखन शर्मा
प्रदेश मंत्री,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद