जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

लोकसभा चुनाव की तैयारी : भोपाल में सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग; कंट्रोल रूम बनाया

भोपाल, यशभारत। लोकसभा चुनाव की तैयारियाँ शुरु हो चुकीं हैं। चुनाव के चलते अधिकारी-कर्मचारियों की ट्रेनिंग का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को एमसीएमसी कमेटी की ट्रेनिंग रखी गई, जबकि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों की मीटिंग ली। बुधवार को सेक्टर अधिकारियों को चुनावी ट्रेनिंग दी जाएगी।

भोपाल लोकसभा सीट के लिए कुल 2363 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इस हिसाब से मतदान और मतगणना में 500 से ज्यादा कर्मचारी अधिक तैनात किए जाएंगे। इन्हें चुनाव की हर बारीकीं बताई जाएगी। इसलिए ट्रेनिंग शेड्यूल तय किया गया है। लोकसभा चुनाव के चलते ही कलेक्टोरेट में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इसका टेलीफोन नंबर 0755-2730395 है।  सबसे पहले सेक्टर अधिकारियों की ट्रेनिंग होगी। उन्हें बुधवार को तीन सत्र में टीटी नगर स्थित समन्वय भवन में ट्रेनिंग दी जाएगी। सहायक नोडल अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि पहले सत्र में सैद्धांतिक प्रशिक्षण होगा, जबकि दूसरे सत्र में ईवीएम हैंडस ऑन और तीसरे सत्र में प्रश्न-उत्तर किए जाएंगे।

सीहोर विधानसभा के लिए  ट्रेनिंग
भोपाल लोकसभा सीट में कुल 8 विधानसभाएं हैं। इनमें भोपाल जिले की नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, दक्षिण-पश्चम, उत्तर, मध्य और बैरसिया, जबकि सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा शामिल हैं। सीहोर विधानसभा के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को सीहोर में ही ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu