लोकसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा

आज जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग की चुनावी तैयारियों पर हो रही चर्चा…
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर, रीवा और शहडोल संभागों में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा आज मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा कल्चुरी होटल में आयोजित बैठक के पहले सत्र में शुरू की गई। समीक्षा में अब तक हुए चुनावी कार्यों और आगामी दिनों में होने वाले मतदान व मतगणना पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन द्वारा चर्चा की गई। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई समीक्षा के बाद दोपहर 3 बजे से रीवा, शहडोल संभाग के चुनावी कार्यों की समीक्षा का सिलसिला शुरू होगा। विदित हो कि गत दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा स्थानीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों का दूसरा रेंडमाइजेशन शुरू
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर संसदीय निर्वाचन में मतदान कराने इस्तेमाल की जाने वाली ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों का दूसरा रेंडमाईजेशन मंगलवार सुबह कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 83 स्थित एनआईसी के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में किया गया। इस मौके पर आयोग के सामान्य प्रेक्षक प्रांजल यादव, रिटर्निंग अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ,चुनाव लड़ रहे उम्मीद्वारों की उपस्थिति रही।
ईव्हीएम-व्हीव्हीपेट मशीनों को आवंटित किए जा रहे मतदान केंद्र
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेंडमाइजेशन के बाद ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपेट मशीनों को मतदान केन्द्र आवंटित जा रहे हैं। इस आवंटन के बाद प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक कंट्रोल यूनिट, दो बैलेट यूनिट एवं एक व्हीव्हीपेट मशीन का सेट तैयार किया जायेगा। इस दौरान जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शामिल जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकरी भी मौजूद रहेंगे।
मतदान केंद्रों के लिए 2352 मतदान दलों का किया गया गठन
जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव को संपन्न कराने जिले में 2139 मतदान केंद्रों के लिए 2352 मतदान दलों का गठन जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा कर दिया गया है। मतदान को संपन्न कराने नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 12 अप्रैल तक पीएसएम और मॉडल हाई स्कूल में चलेगा।