नंबर प्लेट में आर्मी लिखी स्विफ्ट कार में हो रही थी शराब की तस्करी
पीछा करते हुए गोहलपुर पुलिस ने 850 देशी पाव शराब और कार की जप्त आरोपी चालक की तलाश जारी

जबलपुर,यशभारत। गोहलपुर पुलिस ने संस्कार परिसर के पास से नंबर प्लेट में आर्मी लिखी वाली स्विफ्ट कार को जप्त किया है। जिसमें रखी करीब 76 हजार 500 रुपए की 850 देशी पाव शराब पुलिस ने जप्त की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस की नाकाबंदी और पीछा करने के बाद शराब तस्कर संस्कार परिसर के पास कार छेाड़कर भाग निकला था। जप्त की गई स्विफ्ट कार की नंबर प्लेट में अंग्रेजी में आर्मी एवं एमएच 48 एफ 1182 लिखा था और पीछे नम्बर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए प्रकरण जांच में लिया है। कार में कितने लोग सवार थे इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
खजरी खिरिया से ला रह थे अवैध शराब
गोहलपुर टीआई विजय तिवारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि खजरी खिरिया बाइपास तरफ से सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब लोड होकर गोहलपुर तरफ लाई जा रही थी। जिसके बाद पुलिस ने खजरी खिरिया के पास नाकाबंदी कर तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो शराब तस्कर वहां से भाग निकले। पुलिस ने जब पीछा किया तो तस्कर संस्कार परिसर के पास कार छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद पुलिस ने कार औ शराब को जप्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है। अवैध शराब को जप्त करने में सहायक उप निरीक्षक मान सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मा, सुशील दुबे, आरक्षक हुलेश की अहम भूमिका रही।