खुलेआम परोसी जा रही शराब: एसपी ने कहा- सूचना मिलने पर की जाएगी कार्रवाई
राजस्व और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक
डिंडोरी। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व और पुलिस अधिकारियों के सामने ग्रामीण इलाको में भेजी जा रही अवैध शराब को रोकने की मांग उठी। बैठक में करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह धुर्वे ने पुलिस अधीक्षक के सामने बात रखी कि ग्रामीण इलाको में ठेकेदार के गुर्गे अवैध शराब का परिवहन बेरोक टोक कर रहे है। देहात क्षेत्रों में अवैध रूप से बिना लाइसेंस के चल रहे अंग्रेजी व देशी शराब के ठेकों पर शाम से ही दारू पीने वालों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। पुलिस अधीक्षक ने सूचना मिलने पर कार्यवाही का भरोसा जताया है।
वही सूत्रों की माने तो नगरीय क्षेत्रों में भी विगत लंबे समय से सुबखार क्षेत्र अवैध शराब का गढ़ बना हुआ है। बीच-बीच में कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति होती रहती है लेकिन बड़ी कार्यवाही कभी देखने को नहीं मिली।वार्ड नंबर 1 शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय से लेकर जलाराम पैट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र इमली कुटी रोड, बस स्टैंड से लेकर इमली कुटी तक नर्मदा किनारे वाली पहुंच मार्ग, जलाराम पैट्रोल पंप के आसपास के क्षेत्र, विद्युत मंडल के आसपास के क्षेत्र, मुख्य बस स्टैंड से लेकर पुरानी डिंडोरी तक ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है जहां अवैध शराब की खपत ना होती हो। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, करंजिया जनपद अध्यक्ष चरण सिंह ,डिंडोरी जनपद अध्यक्ष आशा सिंह, शहपुरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका आर्मो सहित जनप्रतिनिधि और पुलिस और राजस्व के अधिकारी मौजूद रहे।