लाइनमेन को इलाज के लिए दिल्ली एयर एंबुलेंस से भेजा
पूर्व क्षेत्र कंपनी के स्तर पर हुई मदद, उमरिया में पदस्थ था लाइनकर्मी
जबलपुर,। करंट के हादसे में जिदंगी और मौत से से जूझ रहे बिजली कर्मी के बेहतर उपचार के लिए बिजली कंपनी मदद के हाथ बढ़ाए। कर्मचारी के शरीर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा था। ऐसे में उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में ले जाने की जरूरत महसूस हुई। कर्मी को आपात स्थिति में एयर एंबुलेंस से ही लिफ्ट करना संभव था। ऐसे में पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेद्वी ने फौरन एयर एंबुलेंस का इंतजाम कर घायल कर्मी और उनके साथ दो स्वजन को दिल्ली भेजा।
कंपनी के इतिहास में संभवतः यह पहला अवसर होगा जब किसी घायल लाइनकर्मी के जीवन को बचाने के लिए कंपनी द्वारा एअर एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की गई है। ज्ञात हो कि उमरिया जिले के भरेवा वितरण केन्द्र में लाइनमेन के पद पर कार्यरत अनिल दीपांकर कार्य के दौरान विद्युत दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए कटनी चिकित्सालय में भर्ती किया गया था तत्पश्चात जबलपुर के लिए रेफर किया गया। घायल लाइनमेन के शरीर में बढ़ रहे संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिल्ली भेजने की सलाह दी गई थी। उमरिया के स्थानीय अधिकारियों के अनुरोध पर कंपनी द्वारा घायल लाइनमेन को एअर एम्बुलेंस से दिल्ली रवाना किया गया ।
कंपनी के अधिकारियों द्वारा तेजी से कार्यवाही करते हुए सिर्फ एक दिन की अवधि में सभी आवश्यक अनुमोदनों को प्राप्त कर एअर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई । इस संपूर्ण कार्यवाही को बेहतर समन्वय के साथ पूर्ण करने में उमरिया के अधीक्षण अभियंता शिबु सेमुअल, कार्यपालन अभियंता अभिषेक कुमार, कंपनी मुख्यालय में संयुक्त संचालक वित्त विक्रम भास्कर, राजेश पटेल एवं लेखाधिकारी आनंद नायक की भूमिका सराहनीय रहीं।