जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
तेंदुआ की दहशत,तीन शावक भी मिले
जबलपुर यश भारत। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के नंदना गांव के नजदीक गांव के लोगों को तेंदुआ के 3 शावक मिले हैं, जिससे पूरे गांव में दहशत है। गांव वालों ने तीनों शावकों को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। तो वहीं खमरिया और घाना गांव के आसपास तेंदुए की दहशत बरकरार है। वन विभाग की टीम लगातार सर्चिंग कर रहीं हैं । जानकारी अनुसार शावक मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मादा तेंदुआ का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन गांव वालों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं तेंदुआ को उसके शावक अपनी जगह पर नहीं मिले तो वह गुस्से में गांव वालों पर हमला ना कर दे।
प्राकृतिक आवास है
वन विभाग की माने तो खमरिया और डुमना के आसपास तेंदुओं का प्राकृतिक आवास है। इस दौरान ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी गई है कि वन की ओर जाने से परहेज रखें।