
छिंदवाड़ा में मंगलवार रात तेंदुए ने 23 साल की युवती को मार डाला। बुधवार सुबह उसका शव घर से कुछ दूर मक्के के खेत में मिला। युवती की गर्दन और चेहरे पर तेंदुए के हमला करने के निशान हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच शुरू कर लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।
घटना जिले की हर्रई तहसील में दाम खोह ग्राम पंचायत के ईमझिरी गांव की है। यह इलाका छिंदी फॉरेस्ट डिविजन में आता है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुए का मूवमेंट ईमझिरी के आसपास कई दिन से है। इसकी शिकायत भी की गई थी।
रात में शौच के लिए निकली तो झपटा तेंदुआ
ग्रामीणों ने बताया कि रजनी भलावी पिता क्रेसलाल भलावी मंगलवार रात घर में परिवार के साथ सो रही थी। रात करीब 12 बजे वह शौच के लिए घर से बाहर निकली, तभी तेंदुआ उस पर झपट पड़ा। तेंदुआ उसे खींचकर मक्के के खेत में ले गया। बाद में शव छोड़कर भाग गया। बुधवार सुबह रजनी के चाचा की लड़की कविता खेत की तरफ गई, तब घटना का पता चल सका।
रजनी के घर में माता-पिता के साथ एक बड़ा भाई और तीन बहनें हैं। एक बहन की शादी हो चुकी है।