जबलपुरदेशमध्य प्रदेश
लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का दस्तावेज तैयार हुआ: रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता का बिल तैयार करेगी

करीब 8 महीने मैराथन बैठकों के बाद लॉ कमीशन ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर डिटेल दस्तावेज तैयार कर लिया है। एक-दो बैठकों में अंतिम मुहर के बाद इसे मानसून सत्र से पहले कानून मंत्रालय को सौंपने की तैयारी है।
इस रिपोर्ट के आधार पर ही केंद्र सरकार समान नागरिक संहिता का बिल तैयार करेगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बारे में विधेयक कब लाया जाएगा।
सभी धर्मों के रीति-रिवाजों का अध्ययन करने के बाद बनाया गया दस्तावेज
सूत्रों का कहना है कि 22वें विधि आयोग ने इस विषय पर मिशन मोड में काम किया। आयोग ने 2 दर्जन से अधिक बैठकें कीं और प्रस्तावित कोड के तमाम पहलुओं पर विचार के बाद एक व्यापक दस्तावेज तैयार किया गया है। इनमें सिविल कोड से जुड़े तमाम धर्मों के विधि-विधान और रीति-रिवाजों पर गहराई से गौर किया गया।