मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का अंतिम दिन: हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पारित

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का अंतिम दिन: हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पारित
ऊर्जा, नगरीय विकास पर तीखी बहस; बीजेपी विधायकों ने गिनाए सरकार के 2 वर्ष के काम
भोपाल,यशभारत। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया। सत्र के अंतिम दिन सदन में भारी हंगामे के बीच अनुपूरक बजट को पारित कर दिया गया। अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने परिसर में एकजुट होकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों और विकास कार्यों को गिनाया।

विकास कार्यों पर मंत्रियों के जवाब
सदन में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंत्रियों ने जवाब दिए:
ऑडिटोरियम की जगह ‘गीता भवन’: विधायक सोहन वाल्मीकि के सवाल पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ऑडिटोरियम के महंगे रखरखाव को देखते हुए परासिया क्षेत्र में गीता भवन की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने मोक्ष धाम के सुंदरीकरण के लिए राशि स्वीकृत करने का आश्वासन भी दिया।

सीएमओ पर कार्रवाई का संकेत: मंत्री विजयवर्गीय ने धार के धामनोद सीएमओ को हटाने के सवाल पर कहा कि यदि कोई अधिकारी विकास कार्यों में बाधा बनेगा, तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर परिषद उन्नयन पर स्पष्टीकरण: उदय नगर ग्राम पंचायत को नगर परिषद में उन्नयन करने के सवाल पर मंत्री ने बताया कि आवश्यक मतदाता संख्या (20 हजार) पूरी न होने के कारण यह तत्काल मुश्किल है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास जारी रहेंगे।

ऊर्जा और नगरीय विकास पर सदन में सवाल
बिजली की मांग और बकाया: कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया के सवाल पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश में 2020-21 से 2025-26 तक ऊर्जा की मांग और खपत की जानकारी उपलब्ध है। मंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में 2409 उच्च दाब संयोजित इंडस्ट्री/फैक्ट्री पर बिजली बिलों का 1228.55 करोड़ बकाया है।
ग्रामीण विद्युतीकरण: मंत्री तोमर ने मुरैना क्षेत्र में विद्युतीकरण न होने के सवाल पर कहा कि अविद्युतीकृत घरों (5 से अधिक) और मजरों/टोलों के लिए विस्तृत सर्वे के निर्देश दिए गए हैं, जिसके तहत विद्युतीकरण किया जाएगा।
अमृत 2.0 योजना: नगर परिषद सैलरी में अमृत 2.0 योजना पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 732.64 लाख स्वीकृत किए गए हैं और कार्य 26 जुलाई 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है, जिसकी निगरानी PD&MC एजेंसी और इंजीनियरों द्वारा की जा रही है।
21 ध्यानाकर्षण और विपक्ष का प्रदर्शन
सत्र के अंतिम दिन कुल 21 ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किए गए। इनमें भोपाल विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता, सिंगरौली में वनों की अवैध कटाई, एमवाय अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात को कुतरने से उत्पन्न स्थिति, और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका सेवा नीति में संशोधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल थे।
इस दौरान, सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों द्वारा किए गए प्रदर्शनों पर टिप्पणी करते हुए भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने की बात दोहराई।
मुख्यमंत्री के 2 वर्ष पूर्ण होने पर प्रतिक्रिया
सत्र की समाप्ति के बाद, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा:
“मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 2 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण हुए हैं। जनकल्याण, विकास और डबल इंजन की सरकार इन सबकी परिभाषा को बहुत ही खूबसूरत तरीके से मध्यप्रदेश में लागू किया गया है। हमारी विकास और कल्याण की यात्रा अनवरत जारी रहेगी। हमारा लक्ष्य अंत्योदय, गरीब कल्याण, और विकास से विरासत तथा विरासत से विकास है।”







