जबलपुर यश भारत।कोतवाली थाना अंतर्गत पिछले दिनों मछरहाईमें हवाई फायर की घटना को लेकर फुहारा बाजार में है जिसमें कि व्यापारी और रहवासियों का कहना था कि खुले तौर पर गोली चलाने वाले को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है पुलिस इस बात को नाकारते हुए जांच जारी रखने की बात कही थी। मामले में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने भी संज्ञान लिया जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है विदित हो कि पिछले 15 दिनों से मछरहाई दुर्गा मंदिर के सामने एक बाड़े में फड़ संचालित हो रहा था जिसके बाद दो दोस्तों में फायरिंग की घटना सामने आई थी
थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की और आरोपी को वारदात करने की योजना बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मुखबिर से सूचना मिली थी कि मछरहाई निवासी रूपेश रजक (43 वर्ष) एसबीआई कॉलोनी स्थित विवेकानंद पार्क में काली टीशर्ट और काली जींस पहने कमर में कट्टा खोसकर संदिग्ध रूप से घूम रहा है।सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी।कट्टा और कारतूस बरामद पुलिस को देखते ही आरोपी ने छिपने का प्रयास किया, लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी की कमर से एक देशी कट्टा और पैंट की जेब से एक कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने अपना नाम रूपेश रजक, निवासी मछरहाई, थाना लार्डगंज बताया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कट्टा और कारतूस जब्त कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है और वैधानिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है